संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद आरोपी के पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा कारतूस व बाईक बरामद की है।
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू हैबतपुर गांव में दो दिन पहले रात में शराब ने देने पर ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमो का गठन किया था। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है वहीं इसके अन्य फरार साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह बिसरख पुलिस चार मूर्ति पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह एटीएस गोल चक्कर की तरह भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी बदमाश ने मोटरसाइकिल से उतारकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। बदमाश की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम मुड़ी बकापुर निवासी अतुल के रूप में हुई है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315, एक खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अतुल व उसके साथी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते हैं। बीते 31 मार्च को आरोपी अपने साथियों के साथ फाइनेंस की गाड़ी की रिकवरी के लिए घूम रहे थे। वह लोग शराब खरीदने के लिए रात लगभग दो बजे न्यू हैबतपुर में शराब के ठेके पर गए जहाँ सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया। इस बात पर इन लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने सेल्समैन को गोली मार दी। इलाज के दौरान सेल्समैन की अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस आरोपी अतुल के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। आरोपी अतुल पर गौतम बुद्ध नगर में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस इसका अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।