संचार नाउ, ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-12 में सड़क किनारे अवैध रूप से कूड़ा फेंकने की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और गंदगी देखकर नाराज़गी जताई। उन्होंने तत्काल जेसीबी, डंपर और सफाईकर्मियों की मदद से गार्बेज हटवाने के निर्देश दिए।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के स्पष्ट निर्देश हैं कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी निर्धारित स्थान के अलावा कूड़ा डालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारी या कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी गुंजा सिंह ने औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-12 में निरीक्षण किया। इस दौरान ओएसडी ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी वाहन भविष्य में इस स्थान पर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया, तो उसे तत्काल जब्त किया जाएगा और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस स्थल पर कूड़ा डालने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरके भारती, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, नरोत्तम सिंह और प्रबंधक मनोज चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने साफ किया है कि शहर की स्वच्छता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
			
                                

                                
                                









