छोटे बजट की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ पहली बार 12 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे 13 सितंबर 2024 को दोबारा रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, री-रिलीज के बाद इस फिल्म की कहानी काफी ज्यादा चर्चा में थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिला। इस फिल्म को पसंद करने वालों ने ‘तुमबाड 2’ की मांग की थी और अब फिल्म के लीड एक्टर सोहम शाह ने इसकी शूटिंग को लेकर बड़ी अपडेट दे दी है। इंस्टाग्राम पर सोहम शाह ने जयंतीलाल गडा के साथ तस्वीर शेयर की है।

तुम्बाड के सीक्वल का हुआ ऐलान
सोहम शाह और जयंतीलाल गडा ने तस्वीर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोहम शाह फिल्म्स, तुम्बाड यूनिवर्स के अगले अध्याय के लिए जाने-माने फिल्म मेकर डॉ जयंतीलाल गडा के पेन स्टूडियो के साथ हाथ मिला रहा है। इस सहयोग से तुम्बाड 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दुनिया भर में रिलीज होने वाली कहानी है जो कला का जश्न मनाने और एक अविस्मरणीय सिनेमैटिक अनुभव देने का एक वादा करती है। यह यात्रा शुरू होती है!’ इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्टर फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं। उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
तुम्बाड 2 की शूटिंग अपडेट
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तुम्बाड 2’ की शूटिंग 2026 में होगी। हालांकि, कुछ वक्त पहले सोहम ने बताया था कि स्टोरी पर काम चल रहा है, लेकिन कोई ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया था। रिलीज डेट तो अभी भी सामने नहीं आई है, लेकिन ऑफिशियल ऐलान हो गया है कि शूटिंग कब होने वाली है। ईटाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में सोहम ने यह भी कहा था कि ‘तुम्बाड 2’ के बाद उसके तीसरे भाग की प्लानिंग की जा रही है।
15 करोड़ की फिल्म ने की धांसू कमाई
12 अक्टूबर 2018 को फिल्म ‘तुम्बाड’ रिलीज हुई थी, जिसे राही अनिल बर्वे और आनंद गांधी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सोहम शाह लीड एक्टर थे और इसके प्रोड्यूसर भी सोहम ही हैं। Sacnilk के अनुसार, फिल्म तुम्बाड का बजट 15 करोड़ रुपये था। वहीं, 2024 में फिल्म ‘तुम्बाड’ को फिर से रिलीज किया गया था और इसने भारत में लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। ‘तुम्बाड’ की इस री-रिलीज ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2000 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़ का रिकॉर्ड बनाया।