नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था। लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और 17 साल बाद जाकर फ्रेंचाइजी के हिस्सा में पहली ट्रॉफी आई। आईपीएल खिताब जीतने के कुछ समय बाद ही खबर आई कि आरसीबी की फ्रेंचाइजी बिकने वाली है। फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक शराब बनाने वाले कंपनी डियाजियो के पास है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डियाजियो इसी साल 31 मार्च तक फ्रेंचाइजी को बेचना चाहता है। वहीं अब सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने फ्रेंचाइजी को खरीदने को लेकर बड़ा ट्वीट किया है।
अदार पूनावाला ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?
अदार पूनावा ने अपने ट्वीट में आरसीबी को खरीदने को लेकर लिखा, ‘अगले कुछ महीनों में, मैं स्ट्रॉन्ग और कॉम्पिटिटिव बिड आरसीबी के लिए लगाने वाला हूं। आईपीएल में सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है।’ भले ही आरसीबी ने अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल जीता है। लेकिन, उनका फैन बेस बहुत जबरदस्त है। वे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी पांच-पांच बार आईपीएल जीतने वाली फ्रेंचाइजियों को फैन बेस के मामले में टक्कर देते हैं।
विराट कोहली हैं आरसीबी का सबसे बड़ा चेहरा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2008 में ही विराट कोहली को अपने साथ जोड़ लिया था। उसके बाद जैसे-जैसे विराट का कद क्रिकेट जगत में बढ़ा, वैसे-वैसे आरसीबी की भी फैन फॉलोविंग विराट के चलते बड़ती गई। विराट कोहली आरसीबी का चेहरा हैं। उन्होंने लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी भी की है। हालांकि, अपनी कप्तानी में बेंगलुरु को खिताब नहीं जिता पाए। लेकिन, जब पिछले सीजन फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराया था तो विराट कोहली की आंखें नम हो गई थीं।
विराट कोहली ने आरसीबी को टाइटल जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 15 मैचों में आठ फिफ्टी के चलते 657 रन बनाए थे।

