Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का एलान, राशिद खान बने कप्तान; देखें पूरा स्क्वॉड

Sanchar Now
2 Min Read

एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई की धरती पर होना है और इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को हिस्सा लेना है। अब आगामी टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी राशिद खान को मिली है। स्क्वाड में मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे ऑलराउंडर भी शामिल हैं।

गुरबाज और जादरान को मिला मौका

अफगानिस्तानी टीम के लिए पिछले कुछ समय से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में इन दोनों को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। टीम में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब जैसे अनुभवी प्लेयर्स को भी मौका मिला है।

नवीन उल हक को मिली जगह

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी नवीन उल हक संभालते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अफगानिस्तानी टीम के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2024 में खेला था और अफगानिस्तान के लिए अभी तक T20I क्रिकेट में 67 विकेट चटकाए हैं। उनका साथ देने के लिए टीम में फजलहक फारूकी को मौका मिला है। स्पिन विभाग में राशिद खान, नूर अहमद और अल्लाह गजनफर जैसे स्पिनर्स शामिल हैं।

9 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी अफगानिस्तानी टीम

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला 9 सितंबर को हांग-कांग के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 16 सितंबर को वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी। फिर 18 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ उसका आखिरी मैच होगा। अफगानिस्तानी टीम आगामी टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-बी में शामिल है।

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम:

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

पढ़ें  अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच ननद श्वेता बच्चन ने की सुलह की पहल? एक्ट्रेस की भाभी को भेजा तोहफा

रिजर्व खिलाड़ी – वफीउल्लाह ताराखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment