नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दिल दहलाने की घटना को अंजाम दिया गया। सड़क हादसों का विरोध करना एक कार चालका को इतना नागवार गुजरा कि उसने युवक को टक्कर मारी। युवक बचने को कार के बोनट पर अटक गया। इसके बाद कार चालक ने उसे घसीटना शुरू कर दिया। रास्ते पर मौजूद दूसरे लोग गाड़ी को रोकने और बोनट पर फंसे युवक को उतारने के लिए चिल्लाते रहे। लेकिन, कार चालक पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वह गाड़ी दौड़ाता रहा। इस दौरान सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों को किसी अनहोनी की आशंका गहराने लगी। लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया। काफी दूर तक घसीटने के बाद कार रुकी। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल होने लगा, पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नोएडा पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है।
नोएडा में गढ़ी चौखंडी के पास रोडवेज के मामले में एक युवक को कार सवार ने काफी दूर तक अपने बोनट पर लटकाकर घुमाने का मामला सामने आया है। इस घटना की वजह से ही रोड पर जाम लग गया। बताया जा रहा है कि रोडवेज के मामले के बाद कार सवार का विरोध करने युवक कार के आगे खड़ा हुआ था, जिसको हटाने के लिए कार सवार ने अपनी कार चला दी और युवक कार की बोनट पर लटक गया। बोनट पर लटके युवक को लेकर कार सवार काफी दूर तक चलने लगा। आसपास खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाया और पुलिस को भी जानकारी दी। पुलिस कार सवार के नंबर को ट्रेस कर उस पर कार्रवाई की बात कर रही है।
रोडरेज का शिकार हुआ था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना नोएडा के थाना फेज 3 इलाके के गढ़ी चौखंडी के पास की है। शाम के समय जब काफी ट्राफिक होता है। उस वक्त रोडरेज का एक मामला हो गया। घटना के बाद शिकार युवक ने कार के आगे खड़े होकर विरोध करना शुरू कर दिया। इसको देखते ही कार सवार ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी। युवक उसके बोनट पर लटक गया। कार सवार की इस करतूत को देखते ही सड़क पर मौजूद लोग चिल्लाने लगे। वे गाड़ी रोकने की बात कहने लगे। लेकिन, कार सवार नहीं रुका। इस कारण गढ़ी चौखंडी चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना का वीडियो जैसे ही वायरल होने लगा। पुलिस एक्शन में आई और कार सवार की पहचान की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की ओर से इस मामले में आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही गई है। इसके लिए तमाम सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो को खंगाला जा रहा है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से भी पुलिस सबूत इकट्ठे कर रही है। इस संबंध में कोतवाली फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है। कार और चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।