भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी, फिर खुद आत्महत्या के इरादे से सिंदूर पी लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सुबह उस समय सामने आई जब घर वालों ने महिला का खून से लथपथ शव देखा. मृतका की पहचान बसंती देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब पांच साल पहले मिर्जापुर से रोहित बिंद के साथ हुई थी. रोहित मजदूरी करता है. बसंती का शव देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
पत्नी का चाकू से गला रेता
पुलिस के अनुसार, रोहित का दावा है कि उसने और उसकी पत्नी ने रात में आत्महत्या का निर्णय लिया था, लेकिन सुबह बसंती पीछे हट गई और एक मौका मांगने लगी. इस पर गुस्से में आकर रोहित ने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया. इसके बाद उसने खुद भी सिंदूर पी लिया.
आरोपी पति ने किया आत्महत्या का प्रयास
पुलिस ने रोहित को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. वहीं, बसंती के मायके वालों ने रोहित पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है और थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.