टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल में अपनी गेंदबाजी से बड़ा कारनामा करने के बाद वो देश के हीरो बन गए थे. जब वो वेस्टइंडीज से अपने देश लौटे, फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं हाल ही में वडोदरा में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ था. कई फैंस ने तो आईपीएल के दौरान की हुई अपनी बदतमीजी के लिए माफी भी मांगी. ये सब देखकर लगा रहा था कि अब उनका बुरा वक्त जाने वाला है. 6 महीनों तक इंजरी, फैंस की नाराजगी और फॉर्म से जूझने अब उन्हें खुशी की उम्मीद थी. इसी बीच उनका तलाक हो गया. इसके अलावा जो टी20 में जो कप्तानी उन्हें मिलने वाली थी, वो सूर्यकुमार यादव को दे दी गई और उपकप्तानी भी छीन ली गई. अब आईपीएल में भी उनकी कप्तानी पर खतरा मंडराने लगा है.
IPL में जा सकती है कप्तानी
टी20 में सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया का कप्तान बनते ही आईपीएल का समीकरण बदल हुआ नजर आ रहा है. ऐसी संभावना है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल में हार्दिक को हटाकर सूर्यकुमार यादव टीम का कप्तान बना सकती है. आखिर इसके पीछे क्या कारण आइये जानते हैं. सबसे पहला कारण तो यही है कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर जमकर बवाल मचा था. रोहित शर्मा को हटाने से फ्रेंचाइजी को फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा था. वहीं मुंबई की टीम ने भी बेहद खराब प्रदर्शन किया था. टीम ने सबसे आखिरी पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया था.
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजी उन्हें एक बार फिर कप्तानी देने के बारे में सोच सकती है. अगर वो टीम का साथ छोड़ते हैं, तो सूर्यकुमार यादव इसके बड़े दावेदार हो सकते हैं. टीम इंडिया के अलावा मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों के बीच भी सूर्यकुमार यादव को पंड्या के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है. इसलिए टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद बहुत तक उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी भी उनको ये ऑफर दे.
रिटेंशन पॉलिसी भी बनेगी चुनौती
2025 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है. मौजूदा रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार, मुंबई इंडियंस केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी होगा. ऐसे में मुंबई को जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के बीच चुनाव करना होगा. पंड्या इसके सबसे कमजोर दावेदार हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं. वहीं टीम इंडिया की कप्तानी ने सूर्या को मजबूत बना दिया है और बुमराह की गेंदबाजी के आगे तो कोई नहीं टिकता है. ऐसे में हार्दिक ऑक्शन में भी जाना पड़ सकता है.