ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के रायपुर बांगर गांव में रहने वाले 24 वर्षीय युवक ऋषभ त्यागी ने घरेलू विवाद और मानसिक तनाव के चलते बुधवार (25 जून 2025) सुबह अपने फ्लैट के बाहर अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ऋषभ पुत्र विनोद त्यागी रायपुर बांगर गांव के ए-ब्लॉक में अपनी पत्नी के साथ एक फ्लैट में रहता था। वह अपने परिवार से अलग रह रहा था। बुधवार सुबह उसने अपने फ्लैट के बाहर अवैध पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके से एक अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारण का पता लगाने के लिए मृतक की पत्नी और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।