टीवी एक्टर करणवीर मेहरा इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रह रहे हैं। सलमान खान का रियलिटी शो जीतने के बाद एक्टर की किस्मत रातों रात बदल गई। दिन पर दिन करणवीर मेहरा की फैन फालोइंग बढ़ती जा रही है। कामयाबी खुद एक्टर के कदमों में आ गिरी। इसी के साथ करणवीर मेहरा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर इतनी जबरदस्त है कि एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर जल्द ही एक बड़ी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे।
कई मीडिया पोर्टल्स ने दावा किया है कि करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) का हिस्सा बन सकते हैं। हाल ही में एक्टर को एक्सेल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के बाहर देखा गया। यही प्रोडक्शन कंपनी ‘डॉन 3’ को बना रही है जिसमें लीड एक्टर कलाकार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं। हाल ही में खबर सामने आई कि फिल्म को विक्रांत मैसी ने छोड़ दिया जिसके बाद मेकर्स को करणवीर मेहरा का विचार कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो करणवीर मेहरा की जिंदगी कि ये अब तक की बड़ी फिल्म होने वाली है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें करणवीर मेहरा जल्द ही ‘सिला’ फिल्म में नजर आएंगे जिसमें वो जहराक का किरदार निभाएंगे। फिल्म से आया पहला लुक को फैंस के साथ साथ कई टीवी सेलेब्स ने पसंद किया। डॉन 3 फिल्म कि बात करें तो ये साल 2026 में रिलीज हो सकती है। फरहान अख्तर फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। देखना दिलचस्प होने वाला है कि फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कौन कौन नजर आने वाला है।