मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालात के बीच एयरस्पेस बंद, लंदन जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट वापसी चेन्नई लौटी

Sanchar Now
3 Min Read

अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण मिडिल ईस्ट के एयरस्पेस (Middle East Air Space) को अचानक बंद कर दिया गया है. इसके बाद इस रूट से गुजरने वाली सभी कमर्शियल विमानों (Commercial Planes) के उड़ान पर पाबंदी लगा दी गई है. लंदन जाने वाली ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) की फ्लाइट को रविवार सुबह चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chennai International Airport) पर आपातकालीन वापसी करनी पड़ी. फ्लाइट बीए276 चेन्नई से सुबह 6.24 बजे रवाना हुई थी. यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय सुबह 5.35 बजे से लगभग एक घंटा पीछे थी. इस फ्लाइट में 247 पैसेंजर्स और 15 क्रू मेंबर्स सवार थे.

पायलट को अचानक मिली सूचना

विमान बेंगलुरु को पार कर अरब सागर के ऊपर से गुजर रहा था. तभी, पायलट को तत्काल सूचना मिली कि मिडिल ईस्ट एयरस्पेस के प्रमुख हिस्सों को बंद कर दिया गया है. इसके चलते लंदन के लिए नियोजित उड़ान मार्ग दुर्गम हो गया है. एयरस्पेस बंद करने की खबर कथित तौर पर ईरानी ठिकानों पर रात भर अमेरिकी सैन्य हमलों के बाद आई, जिसके बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने एहतियातन नागरिक उड़ानों को रोक दिया. अलर्ट की सूचना मिलने पर, फ्लाइट क्रू ने तुरंत चेन्नई और लंदन दोनों एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से संपर्क किया. अधिकारियों ने एयरक्राफ्ट को चेन्नई लौटने का निर्देश दिया.

इन देशों के फ्लाइट हुए डिले

रीजनल एयरस्पेस बंद होने के चलते चेन्नई से खाड़ी देशों के लिए कई फ्लाइट्स भी देरी से रवाना हुईं. कुवैत, दोहा, दुबई, शारजाह और अबू धाबी जाने वाली उड़ानों में काफी देरी हुई. कुवैत एयरवेज की एक उड़ान, जो सुबह 3.30 बजे रवाना होने वाली थी, वह सुबह 05.40 बजे रवाना हुई. इसी तरह, दोहा जाने वाली कतर एयरवेज की एक फ्लाइट और दुबई जाने वाली एमिरेट्स की एक फ्लाइट में लगभग एक घंटे की देरी हुई.

पढ़ें  फौजा सिंह हिट एंड रन मामला: पंजाब से NRI गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर से टक्कर मार हो गया था फरार

ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका

ईरान-इजरायल के बीच अमेरिका की एंट्री के बाद से हालात बिगड़ गए हैं. अमेरिका ने ईरान के तीन बड़े परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया. इसके बाद, ईरान ने इजरायल पर 30 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें दाग दी.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment