नई दिल्ली। पैपराजी कल्चर जिस तरह से एक्टर्स की प्राइवेट लाइफ में घुस रहा है, उसे देखकर अब सितारों का गुस्सा भी कंट्रोल नहीं हो रहा है। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण के मना करने के बावजूद भी जिस तरह से उनकी बेटी दुआ की फोटो इंटरनेट पर लीक हुई थी, उससे फैंस में काफी नाराजगी थी।
अब आलिया भट्ट ने प्राइवेसी हनन करने और पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर की वीडियो और फोटोज लीक करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा व्यक्त किया है।
घर की प्राइवेसी पर वार करने पर भड़कीं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया और लिखा, “मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में स्पेस लिमिटेड है और कभी कभार लोग एक-दूसरे के घर का खिड़की से व्यू देख सकते हैं, लेकिन ये किसी का भी हक नहीं है कि किसी के प्राइवेट घर का वीडियो बनाओ और उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दो”।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “जो अभी भी अंडर कंस्ट्रक्शन में है, हमारे उस घर की वीडियो को शूट किया गया और उसे कई पब्लिकेशन ने सर्क्युलेट किया। ये सब हमारी जानकारी और इजाजत के बिना किया गया है। ये किसी की प्राइवेसी का हनन करना है और एक सीरियस सिक्योरिटी इश्यू है। किसी के पर्सनल स्पेस की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना बिना इजाजत के, इसमें कोई कंटेंट नहीं है, बल्कि हिंसक है”।
आलिया भट्ट ने कहा ये नॉर्मल चीजें नहीं हैं
आलिया भट्ट यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने आगे लिखा, “ये कभी भी नॉर्मल नहीं होना चाहिए। इस बारे में जरा सोचिए। क्या आपको बर्दाश्त होगा अगर हम आपके घर के अंदर की वीडियो बनाकर उसे पब्लिक कर दें। बिना आपकी नॉलेज के? हममें से कोई भी ये नहीं चाहेगा। मैं लोगों से ये गुजारिश करना चाहती हूं कि अगर आपको कोई ऐसा कंटेंट दिखता है, तो उसे फॉरवर्ड न करें। मेरे मीडिया के दोस्तों से ये गुजारिश है कि उन्होंने जो भी इमेज या वीडियो बनाई है, उसे तुरंत हटा दें”।
आलिया भट्ट के इस पोस्ट को देखकर कई लोग इंटरनेट पर उन्हें जहां सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें ये नसीहत दे रहे हैं कि उनकी प्राइवेसी उनके हाथ में हैं।