एक बार खाड़ी देशों में रोजगार की तलाश में जाने वाले भारतीय लोगों की जानमाल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इस बार मामला 3 भारतीय युवकों का है, जो पंजाब से संबंध रखते हैं, ये तीनों युवक एक एजेंट के जरिए ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए निकले थे लेकिन वे ईरान पहुंच गए, जहां उन्हें पाकिस्तानी डोंकरों ने किडनैप कर लिया। अब इस मामले में विदेश मंत्रालय ने ईरान के उच्च अधिकारियों से बात की है। ऐसे में आइए इन तीनों युवकों की कहानी जानते हैं कि आखिर कैसे ये तीनों युवक ईरान पहुंच गए और कैसे किडनैप हो गए?
पंजाब के 3 युवकों की किडनैपिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, किडनैप हुए तीनों युवकों में एक नवांशहर का है, जिसका नाम जसपाल सिंह है, दूसरा धूरी का है जिसका नाम हुसनप्रीत संगरूर और तीसरा होशियारपुर का है जिसका नाम अमृतपाल सिंह है। पाकिस्तान डोंकर इन तीनों युवकों को परिजनों से छोड़ने के एवज में 18-18 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। तीनों युवकों में नवांशहर के गांव लंगड़ोया के जसपाल के परिवार ने हमें बताया कि कैसे एक एजेंट ने उनके बेटे को इस दलदल में धकेल दिया।
जसपाल की कहानी
मिली जानकारी के मुताबिक, नवांशहर से सटे गांव लंगड़ोया के 31 वर्षीय युवक जसपाल सिंह पेंटर का काम करता है और वह रोजी-रोटी कमाने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था। जसपाल के परिवार में मां, पत्नी और दो बेटे हैं, एक तीन महीने और दूसरा तीन साल का है। जसपाल ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए होशियारपुर के एक एजेंट से बात की थी, एजेंट ने इसके लिए 18 लाख रुपए की मांग जिस पर वह तैयार हो गया। जसपाल ने एजेंट को 18 लाख रुपये दे भी दिए। इसके बाद जसपाल को एजेंट ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए उसे पहले वह दिल्ली से दुबई भेजेगा, इसके बाद उसे कुछ समय ईरान में ही रहना होगा और बाद में वहां से वह आस्ट्रेलिया जाएगा।
कैसे हुई किडनैपिंग?
जसपाल की मां नरिंदर कौर ने बताया कि एजेंट ने जसपाल को पहले दुबई में भेजा और वहां पर कुछ समय रुकने के बाद जसपाल को ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जाना था। लेकिन जब दिल्ली से उसकी फ्लाइट ईरान पहुंची तो उसे वहीं किडनैप कर लिया गया। नरिंदर कौर ने आगे बताया कि जसपाल जब ईरान पहुंचा तो उसने हमसे बात की कि मैं ईरान पहुंच गया हूं। बाद में उससे हमारी बात नहीं हो पाई। फिर जब उसका दोबारा कॉल आया तो पता चला की डोंकरो ने धोखे से उसे और 2 अन्य भारतीयों को किडनैप कर लिया।
जान के बदले मांग रहे फिरौती
जसपाल की पत्नी कुलदीप कौर ने बताया कि जसपाल सिंह के साथ डोंकरों ने मारपीट की है। जसपाल ने वीडियो कॉल कर डोंकरों से बचाने की गुहार लगाई गई, डोकरों ने जसपाल की जान के बदले 18 लाख रुपए की मांग की है। वहीं, जसपाल की मां नरिंदर कौर और पत्नी कुलदीप कौर ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से जसपाल को सुरक्षित पंजाब वापस लाने की गुहार लगाई है।
प्रशासन ने कही ये बात
इस बारे में नवांशहर के एडीसी राजीव वर्मा ने कहा कि यह पूरा मामला प्रशासन के ध्यान में आ चुका है। कहा जा रहा है कि प्रशासन जल्द ही धोखाधड़ी करने वाले एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करेगा और जसपाल सिंह को भारत वापस लाएगा। जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
किसे कहा जाता है डोंकर?
डोंकर उन लोगों को कहा जाता है जो डंकी रूट का इस्तेमाल कर लोगों को अवैध रूप से विदेश पहुंचाते हैं। ईरान में कई पाकिस्तान डोंकर यह काम करते हैं, इन्हीं में से कुछ लोगों ने इन तीन युवकों को किडनैप कर लिया है।