दादरी में नगर के जीटी रोड स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का छात्र तमंचा लेकर पहुंच गया। तमंचा लेकर आने पर घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने किशोर को पकड़कर तमंचा बरामद किया है।

इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि नगर के जीटी रोड पर मिहिर भोज इंटर कॉलेज है। वहां पर 9 अक्टूबर को कक्षा 11वीं का एक 16 साल का किशोर तमंचा लेकर पहुंच गया। जब तमंचा कॉलेज में एक दूसरे छात्र को दिखाया तो प्रधानाचार्य को उसकी जानकारी लग गई।विज्ञापन
प्रधानाचार्य ने छात्र के पास पहुंच तमंचा के बारे में जानकारी की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्र को पकड़ लिया। तमंचा बरामद कर कोतवाली ले गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र को पकड़ा है।