नोएडा में एक रेजिडेंशियल सोसायटी के अंदर वॉल्क कर रही बुजुर्ग महिला को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. यह घटना सेक्टर 78 में महागुन मॉडर्न सोसायटी की बताई जा रही है. इसका CCTV फुटेज भी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार SUV बेसमेंट पार्किंग से बाहर निकलती है और सामने से गुजर रही महिला को टक्कर मार देती है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो जाती है.
घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने महिला को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कार के पहिए महिला के शरीर पर चढ़े हुए हैं. मृतक महिला की पहचान कृष्णा नारंग (75) के रूप में हुई है. यह घटना तब घटी जब कृष्णा सेक्टर 78 में महागुन मॉडर्न सोसायटी के अंदर शाम की सैर के लिए निकली हुई थीं.
नोएडा में कार चालक ने बुजुर्ग महिला को कुचला। @noidapolice pic.twitter.com/77HLyi3FWO
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) October 12, 2023
पुलिस अधिकारी हरीश चंद्र के मुताबिक, महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थीं. उन्होंने कहा, ‘कृष्णा नारंग परिसर के अंदर टहल रही थीं, तभी कार बेसमेंट से बाहर आई और उन्हें टक्कर मार दी. का का पहिया उनके शरीर के ऊपर से गुजर गया. ड्राइवर ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिवार के सदस्यों को सूचित किया. कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गई.’ पुलिस मृतक महिला के परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.
कृष्णा नारंग सोसायटी के वेनेजिया टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थीं. गुरुवार को बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया. हादसे का विडियो लोग लगातार शेयर कर सोसायटी में सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मृतक महिला के परिवार के लोगों को तहरीर देने के लिए बोला गया है. तहरीर मिलने के बाद चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि बीते कुछ समय से नोएडा की सोसायटी में सुरक्षा गार्डों से बदतमीजी और मारपीट, कुत्तों के काटने के कई मामले भी प्रकाश में आए हैं.