सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की पैरामाउंट सोसाइटी में शुक्रवार शाम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार डी-502 पैरामाउंट सोसाइटी में रहने वाले आशीष गुप्ता (42) अपनी पत्नी दिशा गुप्ता के साथ रहते थे। शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे मेंटेनेंस ऑफिस के रविंद्र ने सूचना दी कि आशीष गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि सूचना पर चौकी प्रभारी तिलपता मौके पर पहुंचे थे। मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई। मृतक की पत्नी दिशा गुप्ता ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब हो गई थी और उल्टी आने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।विज्ञापन
पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि दंपती के कोई संतान नहीं है। हत्या के आरोप निराधार है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। वहीं सोसाइटी में चर्चा रही कि उनकी हत्या की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में मृतक के परिजन की ओर से भी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।