यूपी के नोएडा में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र से सामने आया है, जहां महेश अग्रवाल नामक व्यक्ति से दो भाइयों ने मिलकर एक करोड़ एक लाख रुपये की ठगी कर डाली. आरोपी न केवल जमीन का बैनामा करने से मुकर गए, बल्कि रकम वापस मांगने पर पीड़ित को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई.
ईकोटेक-3 थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, महेश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी मुलाकात वर्ष 2024 में सुनील अरोड़ा पुत्र सतीश अरोड़ा और अमित अरोड़ा पुत्र सतीश अरोड़ा से हुई थी. दोनों ने दावा किया कि डासना क्षेत्र में उनके पास एक भूमि है, जिसे वे बेचना चाहते हैं. दोनों पक्षों के बीच जमीन का सौदा ₹2.25 करोड़ में तय हुआ.
आरोपियों को दिए 1 करोड़ 1 लाख
महेश अग्रवाल ने सौदे की शुरुआत में ₹1.01 करोड़ की राशि नकद और अन्य माध्यमों से आरोपियों को दे दी. शेष राशि बैनामा के समय देने की बात तय हुई थी. लेकिन जैसे ही बैनामा की बारी आई, आरोपियों ने न केवल टालमटोल शुरू कर दिया, बल्कि जमीन के कागजात भी पीड़ित को नहीं सौंपे.
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने बार-बार बैनामा के लिए दबाव डाला, तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. इससे परेशान होकर उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी सुनील और अमित अरोड़ा के खिलाफ जांच शुरू हो गई है.
पुलिस ने क्या कहा?
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्राराथमिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और शीघ्र ही आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला बताता है कि जमीन संबंधी सौदों में पूरी सतर्कता और कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना जरूरी है.
धोखाधड़ी जैसे मामलों से बचने के लिए सभी दस्तावेजों की वैधता की जांच और बैनामा प्रक्रिया पूरी होने तक पूर्ण भुगतान से परहेज जरूरी है. पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की तेज़ कार्रवाई की उम्मीद है.