ग्रेटर नोएडा। कोर्ट के निर्देश के बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एशियन पेंट्स लिमिटेड के सीईओ अमित सिंघल, मैनेजर मयंक अग्रवाल और अन्य तीन कर्मचारियों के खिलाफ 7.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर उनसे रकम ठगी गई।

आवेदन और प्रारंभिक संपर्क
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता निवासी राजकुमार की पत्नी कविता ने एशियन पेंट्स की डीलरशिप के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया। कंपनी के निर्देशानुसार 26 जनवरी को ऑनलाइन आवेदन ईमेल के माध्यम से भेजा गया और सभी मांगे गए दस्तावेज़ भी मेल कर दिए गए।
आवेदन स्वीकार और पहली राशि का भुगतान
आठ अप्रैल को एशियन पेंट्स के रिलेशनशिप मैनेजर ने कविता को कॉल कर सूचित किया कि उनका डीलरशिप आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। मैनेजर के निर्देशानुसार कंपनी के खाते में 49,999 रुपये जमा किए गए।
चार लाख की सिक्योरिटी राशि और अतिरिक्त मांग
पीड़िता का आरोप है कि एशियन पेंट्स के डायरेक्टर अमित सिंघल ने ईमेल के माध्यम से एक पत्र भेज कर चार लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करने पर आकर्षक ऑफर देने का वादा किया। रकम जमा करने के बाद, कंपनी के अधिकारियों ने माल की डिलीवरी के लिए अतिरिक्त 10 लाख रुपये की मांग की। पीड़िता ने अपने पास उपलब्ध तीन लाख रुपये ही जमा कराए।
माल की डिलीवरी न होना और धोखाधड़ी का एहसास
निर्धारित समय सीमा तक माल की डिलीवरी नहीं होने पर पीड़िता ने फिर से संपर्क किया, लेकिन आरोपियों ने और रुपये की मांग करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने कोर्ट का रुख किया।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कासना स्थित एशियन पेंट्स के डायरेक्टर एवं सीईओ अमित सिंघल, अज्ञात जनरल मैनेजर, मैनेजर मयंक अग्रवाल, अमित कुमार व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।













