ग्रेटर नोएडा में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक एक अंतरराष्ट्रीय बिजनेस एवं ट्रेड सेंटर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के लिए ई एंड वाई को सलाहकार एजेंसी नियुक्त किया गया है। एजेंसी चीन के यिवू इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर के मॉडल का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
होलसेल बाजार और विदेशी व्यापार के अवसर
इस सेंटर में पूरे देश के उत्पादों का होलसेल बाजार उपलब्ध होगा। विदेशी कारोबारी एयरपोर्ट पर उतरते ही सीधे इस केंद्र में आकर उत्पाद खरीद सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यीडा सीईओ को इस केंद्र की संभावनाओं का अध्ययन करने और इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी के उत्पादों का वैश्विक मंच
प्रदेश सरकार हर साल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित कर प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक बाजार में स्थापित करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा “एक जिला, एक उत्पाद” योजना के तहत कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के माध्यम से प्रदेश एवं देश भर के उत्पाद वैश्विक बाजार तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
इंटरनेशनल बिजनेस एंड ट्रेड सेंटर की योजना
यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह के अनुसार इस सेंटर का उद्देश्य एक छत के नीचे सभी भारतीय उत्पादों का होलसेल बाजार उपलब्ध कराना है। एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी व्यापारी अब अलग-अलग जिलों या प्रांतों में जाकर उत्पाद खोजने के बजाय सीधे इस सेंटर पर आकर अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर सकेंगे। खरीदे गए उत्पादों को कंटेनर के जरिए सीधे विदेश भेजा जाएगा।
सलाहकार एजेंसी को केंद्र का फाइनेंशियल मॉडल तैयार करने और यिवू बिजनेस सेंटर के अध्ययन के आधार पर सुझाव देने के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर 28, 29, 30, 31 और 30A में पर्याप्त वाणिज्यिक भूमि उपलब्ध है।
यीडा औद्योगिक पार्कों के लिए नए अवसर
इंटरनेशनल बिजनेस एंड ट्रेड सेंटर यीडा क्षेत्र में विकसित औद्योगिक पार्कों को भी बड़ा बाजार प्रदान करेगा। वर्तमान में क्षेत्र में पांच औद्योगिक पार्क तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें अपैरल, टायर, एमएसएमई, मेडिकल डिवाइस और हैंडीक्राफ्ट पार्क शामिल हैं।
भविष्य में प्राधिकरण प्लास्टिक, ईवी, फर्नीचर समेत अन्य औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना बना रहा है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग भी यीडा क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहे हैं।

