संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर घंटा चौक पर गोकुल शर्मा हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों व अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में सही तरीके से जांच नहीं कर रही है जिसके चलते अभी तक हत्या आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है।

दरअसल, यह पूरा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साकीपुर मार्केट का है जहां पर एक अप्रैल की रात मृतक गोकुल शर्मा और सुमित चौहान रात 9:30 बजे घूमने के लिए गए हुए थे। तभी एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दोनों को जोरदार टक्कर मारी टक्कर मारने के बाद दोनों सड़क पर ही गिर गए। आरोप है कि स्कॉर्पियो टक्कर मारने के बाद कुछ दूर आगे गई और फिर गाड़ी रुकने के बाद स्कार्पियो सवार ने वापस लाते हुए गोकुल शर्मा पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे गोकुल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में सुमित चौहान भी घायल हो गया था।
परिजनों ने घटना की शिकायत सूरजपुर पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को तो बरामद कर लिया है लेकिन आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन व अन्य लोग शुक्रवार शाम सूरजपुर घंटा चौक पहुंचे और वहां पर उन्होंने कैंडल मार्च निकालते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि अगर एक-दो दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिजन धरने पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।
गोकुल शर्मा परिवार में कमाने वाला एकलौता था गोकुल शर्मा की मौत के बाद परिवार में कमाई का संकट खड़ा हो गया है। वही परिजनों का आरोप है कि गोकुल शर्मा की हत्या की गई है जबकि पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन व अन्य लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वही नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण के संबंध में सूरजपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमें सूरजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना में प्रयोग की गई गाड़ी पुलिस के कब्जे में है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।











