संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राज्यसभा में राणा सांगा के चरित्र पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज के नेतृत्व में अनेक लोगों ने थाना बीटा 2 में सपा के मुखिया अखिलेश यादव और सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। उन्होंने कहा कि तथाकथित नेता रामजीलाल सुमन ने क्षत्रिय शिरोमणि राणा सांगा को गद्दार बताकर क्षत्रिय समाज के साथ सम्पूर्ण हिंदू समाज का अपमान किया है जिसको सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता अनिल पंडित ने भी करणी सेना को समर्थन दिया।
प्रदर्शन के दौरान श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने बताया कि सपा सांसद के कथन का उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पुष्टि कर स्वयं को क्षत्रिय और राष्ट्र विरोधी घोषित कर दिया। सपा मुखिया ने भी अपने कथन में क्षत्रपति शिवाजी महाराज का भी अपमान कर गलती को और बड़ा रूप देने का काम किया है।
ठाकुर धीरज सिंह ने कहा है कि यदि उक्त दोनों के नाम जल्द एफ़आईआर दर्ज नहीं होती है तो करणी सेना के नेतृत्व में सर्व हिंदू समाज सड़कों पर आकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और उक्त दोनों सपा के तथाकथित नेताओं की होगी।
मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अमरीश चौहान, उपाध्यक्ष रामावतार सोलंकी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दलवीर शिशोदिया, किसान नेता विक्रांत नागर, नगर अध्यक्ष मंगल सिंह राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू राजावत, दिनेश सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे।