‘अनुपमा’ सीरियल तो सबको याद ही होगा। सबसे ज्यादा टीआरपी में रहने वाला शो अनुपमा जिसे हर कोई पसंद करता है. शो में हर एक किरदार की अपनी एक जगह है. शो में अनुपमा की दोस्त देविका और उसके पति का रोल निभाने वाले नितेश पांडे का आज निधन हो गया है। एक्टर की उम्र महज 51 साल थी. नितिश पांडे ने बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया, नितेश की खबर नेहर कोई शोक में डूबा है। पहले ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया था और अब नितीश पांडे के जाने से भी लोगों को गहरा धक्का लगा है.
कार्डियक अरेस्ट ने ली जान
‘अनुपमा’ शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाकर खूब फेम कमाया था और उनकी मौत की खबर से हर कोई हैरान है. राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की और उन्होंने पहले फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें नवभारत टाइम्स से खास बातचीत करते हुए सिद्धार्थ नागर ने कहा कि नितेश किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितीश पांडे के गुजरने की खबर मिली थी, उन्होंने बताया कि नितीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे. वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया. हालांकि उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं कि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा.
अनुपमा शो में दिखे थे नितेश
पॉपुलर शो अनुपमा में उन्होंने धीरज कपूर का रोल प्ले किया था. अनुपमा का दोस्त बनकर उन्होंने शो में एंट्री ली थी. सीरियल में वो अपने ट्रैक से दर्शकों का दिल जी रहते थे और फैंस उन्हें देखना भी पसंद करते थे, हालांकि किसे पता था कि वो इतनी जल्दी शो को दुनिया को अलविदा कह देंगे.
शाहरुख संग किया था काम
एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था. फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था. इसके साथ ही वो और भी कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी और खोसा का घोंसला जैसी फिल्में शआमिल हैं.