संचार न्यूज़। लोकप्रियता हासिल कर अपने चैनल कक TRP के लिए कुछ करने तो तैयार रहते है अर्नब गोस्वामी। ऐसे में चैनल इंग्लिश में हिंदी में एंक एंकरिंग कर अर्नब गोस्वामी ने सब को चौका दिया है।

4 जून की सुबह से ही लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान आने शुरू हो गए हैं। हर टीवी न्यूज़ चैनल चाहे वो हिंदी में हो या अंग्रेजी में इसका टेलीकास्ट कर रहा है। हिंदी वाले चैनल हिंदी दर्शकों को चुनाव के रुझानों का गणित समझा रहे हैं और अंग्रेजी वाले अंग्रेजी में।
लेकिन इस बीच एक हैरान करने वाले तस्वीर सामने आई। जिसमें रिपब्लिक टीवी के बॉस अर्नब गोस्वामी(Arnab Goswami) अपने इंग्लिश चैनल पर हिंदी में एंकरिंग में करते नजर आ रहे हैं। जबकि चैनल देखने वाली पब्लिक उनसे कुछ अलग ही उम्मीद कर रही है। कुल मिलाकर ये TRP बटोरने और हिंदी बेल्ट के दर्शकों को लुभाने का नया हथकंडा है। क्योंकि अंग्रेजी के दर्शक हिंदी बेल्ट से अलग होते हैं..और एक बड़ा तबका अर्नब को सुनने उनके इंग्लिश चैनल रिपब्लिक टीवी(Republic TV) का रुख करती है। लेकिन यहां भी अर्नब अपने हिंदी चैनल रिपब्लिक भारत की तरह हिंदी में एंकरिंग कर रहे हैं। यकीन ना हो तो आप खुद वीडियो देख लीजिए
 
			 
                                 
					
 
                                
 
                                










