नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन ने भारतीय क्रिकेट के लिमिटेड ओवर से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. ऋषि 9 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच भी 2016 में ही खेला था. ऋषि आईपीएल में लगातार परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं. वह 10 साल तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं.
ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (लिमिटेड ओवर ) से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. हालांकि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है. इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी.”
धवन ने आगे लिखा, “मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. “एक साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है. क्रिकेट मेरा जुनून रहा है.”
बता दें कि धवन ने 134 लिस्ट ए मैचों में 29.74 की औसत से 186 विकेट लिए और 38.23 की औसत से 2906 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. 135 टी20 में उन्होंने 26.44 की औसत और 7.06 की इकॉनमी रेट से 118 विकेट लिए और 121.33 की स्ट्राइक रेट से 1740 रन बनाए. भारत के लिए ऋषि ने काफी कम मैच खेले हैं. उन्होंनें भारतीय टीम के लिए कुल 3 वनडे और 1 टी20 खेला है. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1 और 1 विकेट लिए हैं.