ASP अनुज चौधरी ने 2 करोड़ की लूट के मास्टरमाइंड का किया एनकाउंटर, बुलेट प्रूफ जैकेट में फंसी गोली

Sanchar Now
4 Min Read

फिरोजाबाद: हाल ही में संभल से फिरोजाबाद आए पुलिस अफसर अनुज चौधरी फिर सुर्खियों में हैं। रविवार रात एनकाउंटर के दौरान वह बाल-बाल बच गए। एसपी देहात अनुज चौधरी ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखा था। बदमाश की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकैट में लगी। गनीमत रही कि गोली जैकेट को भेद नहीं पाई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। पुलिसवाले तुरंत उनकी तरफ दौड़े और उनको सुरक्षित स्‍थान पर ले गए। मुठभेड़ में थाना रामगढ़ के इंस्‍पेक्‍टर संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि पुलिस की एक टीम ने दो करोड़ की लूट के मास्टरमाइंड नरेश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। नरेश ने बीते 30 सितंबर को जीके कंपनी से दो करोड़ रुपये लूटे थे। पुलिस ने शनिवार शाम को नरेश सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उससे 1.05 करोड़ रुपये सहित अन्य सामान बरामद किया था। रविवार को उसे और रकम बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था तभी वह फरार हो गया था। डीआईजी आगरा शैलेश पांडेय ने पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम दिया है।

संभल हिंसा के बाद लगातार चर्चा में रहे अनुज चौधरी

एसपी देहात अनुज चौधरी हाल ही में संभल से ट्रांसफर होकर फिरोजाबाद आए हैं। वह पेशेवर रेसलर हैं और अर्जुन अवार्ड धारक हैं। संभल में पिछले साल हुई हिंसा के बाद वह अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार चर्चा में थे। उनके काम को देखते हुए उन्‍हें सीओ से एसपी देहात पद पर प्रमोट किया गया। पिछले दिनों उनके विदाई समारोह में संभल की आम जनता भी आई हुई थी। लोगों ने उनके काम की जमकर तारीफ की थी।

पढ़ें  UP मेयर चुनाव में BJP ने किया क्लीन स्वीप, 17 नगर निगमों पर जानिए कौन कहाँ से जीता

बदमाशों ने जीके कंपनी के ड्राइवर को कर लिया था अगवा

एनकाउंटर में मारे गए अपराधी नरेश ने कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। कानपुर से आगरा जा रही गुजरात की जीके कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर दो करोड़ रुपये लेकर जा रहे थे। इटावा से पीछा कर रहे नरेश के गिरोह के बदमाशों ने मक्खनपुर में गांव घुनपई के पास दो कारों से कंपनी के कर्मचारियों को घेर लिया। बदमाशों ने कर्मचारियों पर हमला कर नकदी लूट ली और ड्राइवर का अपहरण कर लिया था।

पौने एक करोड़ की रकम अकेले ले गया था नरेश

लूट के दौरान गिरोह के सभी छह सदस्यों ने जल्दबाजी में जीके कंपनी की कार में रखी करीब सवा करोड़ रुपये की रकम लूट ली थी। नरेश को यह अंदाजा था कि गाड़ी में कुछ और रकम हो सकती है। उसने अपहरण के दौरान कार के चालक के साथ मारपीट की और मुंह में पिस्‍टल घुसा कर इस बारे में पूछा। दानजी पटेल ने उसे कार के दूसरे गोपनीय हिस्से में और रकम होने की बात बताई। इसके बाद नरेश अकेला वापस आया और कार से उस हिस्से में रखे करीब पौने एक करोड़ रुपये को अकेले ही ले गया। उसने यह बात अपने गैंग के सदस्यों को नहीं बताई थी।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment