मथुरा: अनुज चौधरी…. एक ऐसा नाम है जो आए दिन चर्चा में रहता है. पहले संभल के सीओ पद पर तैनात थे, तब अपने बयान के कारण सुर्खियों में छा गए थे. वहीं, थोड़े दिन पहले फिरोजाबाद में बतौर एएसपी (ग्रामीण) अनुज अपनी बहादुरी के कारण जाने गए थे. नरेश नाम के बदमाश का एनकाउंटर करने के दौरान वो बाल-बाल बच गए थे. बदमाश द्वारा चलाई गई गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में जा धंसी थी. गनीमत रही थी कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. मगर, इस बार वह बयान या किसी एनकाउंटर के कारण नहीं बल्कि पैर छूने की वजह से विवादों में घिर गए.

कौन है अनुज चौधरी?
असल में अनुज चौधरी रेसलर हैं, ओलंपिक और एशियन गेम्स में इनका जलवा दिखा है. इतना ही नहीं, इनके सिक्स पैक एब्स की तस्वीरें, एक्टिंग के वीडियो रील और गाड़ियों के साथ टशन वाली तस्वीरें काफी कुछ बयां करती हैं. शुरू से बात करें तो अनुज चौधरी पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं. अनुज चौधरी भारत के लिए कुश्ती में खेल चुके हैं. अर्जुन पुरस्कार विजेता रहे हैं. उन्हें कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होकर वे उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी बने और उसके बाद संभल जिले में CO के पद पर तैनात रहे. फिलहाल, अनुज चौधरी यूपी पुलिस में असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एएसपी पद पर तैनात हैं. उनका जन्म मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव में 15 जुलाई 1978 को हुआ था. वे वर्ष 2000 में स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती हुए थे.
क्यों हो रहा वीडियो वायरल?
आजकल एएसपी अनुज चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह फिलहाल मथुरा पहुंचे हुए हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि अनुज खाकी वर्दी पहने हुए हैं. इसके बावजूद मर्यादा भूलकर बाबा के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं. शायद अनुज बिल्कुल भुल गए थे कि वो खाकी वर्दी पहने हुए हैं और वो कुछ नियमों से बंधे हुए हैं.
अनुज चौधरी ने पहले बाबा के पैर छुए. फिर आशीर्वाद लिया और हाथ जोड़कर खड़े हो गए. इस दौरान माधव दास उर्फ मौनी बाबा और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने उन्हें हनुमान जी का गदा भेंट किया. इस वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. कुछ लोग अनुज चौधरी को खरी खोटी सुना तो कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं.
हर दिन जाते हैं जिम
साल 2002 में अनुज चौधरी कॉमनवेल्थ गेम्स में गए थे और वहां पर सिल्वर मेडल जीता. साथ ही साल 2004 में ओलंपिक में गए. साल 2005 में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. बता दें, ये फ्रीस्टाइल रेसलर रहे हैं. अब भले ही ये देश के लिए ना खेल रहे हों, लेकिन अनुज चौधरी अभी भी हर दिन जिम करते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी सिक्स पैक एब्स वाली तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
एक्टिंग का भी शौक
अनुज चौधरी एक्टिंग भी करते हैं. उन्होंने एक गाने के लिए एक्टिंग की थी, जिसका टाइटल था परचम, उसमें भी वो पुलिस के रोल में दिखाई दिए थे. उनको पंसद करने वालों को ये गाना पसंद आया था. इसके अलावा इन्हें टैटू का भी शौक है. ना केवल जिमिंग, एक्टिंग, टैटू का फैशन… बल्कि अनुज चौधरी को लग्जरी कारों का भी शौक है. ये कारों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. जैसे- आप देख सकते हैं कि थार पर बैठकर टशन में फोटो शेयर किए हैं.













