बरेली से समाजवादी पार्टी के विधायक पर अपने ड्राइवर को थप्पड़ मारने और गाली देने का मामला सामने आया है. विधायक के खिलाफ जीआरपी थाने में मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मारपीट का आरोप बरेली के भोजीपुरा विधानसभा से विधायक शहजिल इस्लाम पर लगा है. आरोप लगाने वाला उनकी गाड़ी का ड्राइवर धर्मेन्द्र है. ड्राइवर का आरोप है कि विधायक ने गाड़ी गंदी देख उसके थप्पड़ जड़ दिए. वहीं, उसे जातिसूचक गलियां भी दी गईं. विधायक ने इन आरोपों को झूठा बताया है. एसएसपी के आदेश पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ड्राइवर ने लगाए विधायक पर थप्पड़ मारने के आरोप
दरअसल बरेली के थाना प्रेमनगर के राजेंद्रनगर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार का आरोप है कि वह पिछले पांच महीने से भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम की गाड़ी चला रहे हैं. विधायक किसी काम से प्रयागराज गए थे. ट्रेन बरेली जंक्शन पर आनी थी. इसलिए वह गाड़ी लेकर बरेली जंक्शन पहुंच गए. लेकिन ट्रेन सुबह करीब छह बजे बरेली जंक्शन पहुंची तब तक वह गाड़ी में बैठे रहा. ट्रेन आने पर विधायक स्टेशन से गाड़ी पर आए. धर्मेंद्र का आरोप है कि विधायक ने गाड़ी में गंदगी देख उसे गाली गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिए. धर्मेन्द्र का आरोप है कि गनर ने भी उसके साथ ठीक से बातचीत नहीं की.
विधायक का आरोप शराब के नशे में था ड्राइवर
समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने ड्राइवर के आरोपों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि वह लखनऊ से वापस लौटे थे. उनके साथ में पार्टी के 2 कार्यकर्ता भी थे. उन्होंने ड्राइवर को जंक्शन आने के लिए कहा था. जब उन्होंने गाड़ी का गेट खोला तो उसमे शराब की बदबू आ रही थी. वहीं, ड्राइवर नशे में धुत था. नशे में होने के कारण उन्होंने ड्राइवर को घर जाने की बोल दिया और गाड़ी खुद चलाकर ले गए. उनका कहना है कि जंक्शन पर गाड़ी जहां खड़ी थी वहां सीसीटीवी लगे हुए हैं. उनकी जांच करा ली जाए. उसमें दिख जाएगा कि क्या हुआ.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
एसएसपी ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए. जांच के बाद आरोपी विधायक के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है. जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर अजीत प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.