उन्नाव सोहरामऊ से मेला देखने के लिए पिता संग आई मासूम को गुब्बारा दिलाने के बहाने से बाइक सवार युवक अगवा कर ले गया। जुनाबगंज के करीब बाइक फिसलने से अपहरणकर्ता और मासूम सड़क पर गिर गए। मदद के लिए पहुंचे राहगीरों के सामने मासूम ने युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया। राहगीरों ने आरोपी युवक को दबोच कर पीट दिया। सूचना पर बंथरा पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।
ममेरी बहन के साथ घूम रही थी
सोहरामऊ कुशलीखेड़ा निवासी मिस्त्री सरवन गौतम मंगलवार शाम को बेटी नेहा (10) और भांजी जाह्नवी (7) को लेकर बंथरा खसरवारा मेला देखने आया था। रात करीब 11 बजे नेहा और जाह्नवी मेले में घूम रही थी। तभी एक युवक वहां आया। नेहा को बर्गर खिलाने और गुब्बार दिलाने के बहाने साथ लेकर चला गया। मासूम को अगवा कर युवक बाइक से उसे लेकर खसरवारा से निकला। करीब ढाई किमी दूर जुनाबगंज के पास पहुंचने पर बाइक अनियंत्रित होने से युवक और मासूम सड़क पर जा गिरे। इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान बीबीपुर निवासी विनोद रावत के रूप में हुई है। मासूम को मेले से अगवा करने की मंशा के बारे में विनोद ने पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक विनोद शराब के नशे में था। नेहा के पिता सरवन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें सरवन ने हत्या के इरादे से बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है।
मासूम को मेले में तलाश रहा था परिवार
मेले से लापता बेटी को तलाश रहे सरवन को भांजी जाह्नवी ने अपहरण की जानकारी दी। इसके बाद परिवार वाले खोजबीन में जुट गए। इस बीच सरवन के बड़े भाई बबलू को अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि नेहा जुनाबगंज रमाडा होटल के पास है। परिवार वाले भी तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां नेहा सकुश मिल गई।