संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-थ्री स्थित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटान की घटना पर प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने इस पूरे प्रकरण में ठेकेदार योगेंद्र एसोसिएट्स को ब्लैकलिस्ट करने, जमा जमानत राशि जब्त करने और एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति दी है। साथ ही उद्यान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दरअसल, इस पूरे मामले पर एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पेड़ काटे जाने की पुष्टि होने पर तुरंत कठोर निर्णय लिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, प्रबंधक प्रशांत समाधिया, सहायक प्रबंधक हरिंदर सिंह भी मौजूद थे।
प्राधिकरण की कार्रवाई के मुख्य बिंदु
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-थ्री स्थित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटान पर ठेकेदार योगेंद्र एसोसिएट्स को ब्लैकलिस्ट किया गया। इसके साथ ही प्राधिकरण में जमा सिक्योरिटी मनी जब्त करने और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश। वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और प्रबंधक प्रशांत समाधिया को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की संस्तुति की गई है। वही सहायक प्रबंधक हरिंदर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और सुपरवाइजर अनूप भाटी और तकनीकी सुपरवाइजर महेश तिवारी का अनुबंध तत्काल समाप्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि ठेकेदार योगेंद्र एसोसिएट्स को इसी वर्ष अप्रैल में सेक्टर चाई-थ्री की ग्रीन बेल्ट और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली के रखरखाव का दो वर्ष का अनुबंध मिला था। लेकिन हाल ही में पेड़ों की कटाई की सूचना मिलने पर सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए।
संदेश स्पष्ट: ग्रीन बेल्ट से कोई समझौता नहीं
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वन विभाग की अनुमति के बिना किसी भी पेड़ की कटाई पूरी तरह अवैध है, और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सीईओ की अपील: चलाएं पौधरोपण अभियान
सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा वासियों से अपील की है कि वे पेड़ों को काटने के बजाय उनकी देखभाल करें, और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के लिए बृहद पौधरोपण अभियान में भाग लें। उन्होंने यह भी कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने पर्यावरण को बचाए और संवारे।
130 मीटर रोड पर पेड़ों की कटाई पर प्राधिकरण रहा खामोश, सवालों के घेरे में दोहरी नीति
जहां एक ओर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर चाई-थ्री की ग्रीन बेल्ट में पेड़ कटान की घटना पर तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया, वहीं दूसरी तरफ 16 अप्रैल 2025 को 130 मीटर रोड के चौड़ीकरण के दौरान दर्जनों पेड़ काटे जाने की घटना पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ठेकेदार ने ग्रीन बेल्ट से दर्जन भर हरे-भरे पेड़ काट डाले, जबकि उन्हें शिफ्ट कर किसी अन्य स्थान पर लगाया जा सकता था। स्थानीय लोगों ने पेड़ कटाई के फोटो और जानकारी अधिकारियों को दी थी, बावजूद इसके उस ठेकेदार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या प्राधिकरण की कार्यशैली एक समान है या फिर भेदभावपूर्ण रवैये के तहत कुछ मामलों को नजरअंदाज किया जा रहा है?