ग्रेटर नोएडा इण्डिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन किया जायेगा जिसमे भारत सहित दर्जनों देशो की सैकड़ो कंपनियां भाग लेंगी ऑटो एक्सपो सुरक्षा को लेकर एक्सपो मार्ट दौरा किया जिसमे अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि द्वारा डीसीपी ग्रेटर नोएडा के साथ ऑटो एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 की तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
शनिवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा डीसीपी ग्रेटर नोएडा के साथ थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत ऑटो एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया गया जिसमे दिनांक 11/01/2023 से दिनांक 18/01/2023 तक ऑटो एक्सपो 2023 का अयोजन किया जाना है। उनके द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजनकर्ता SIAM के अधिकारीगण, सीईओ एक्सपो मार्ट व संबंधित अधिकारीगण के साथ सभी तैयारीयों का जायजा लेते हुए संबंधित को निर्देशित किया दिए गए इस दौरान अधिकारियो ने खा की ने कहा की सभी काम समय से पूर्ण कर लिए जाए जिससे पूरे कार्यक्रम को बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्ण आयोजित किया जा सके। उनके द्वारा वहां काम कर रहे सभी लोगों का वेरिफिकेशन करने, सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कड़ी नजर रखने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
ऑटो एक्सपो के दौरान एक्सपो मार्ट में अंदर आने वाले सभी लोगों की सघनता से चेकिंग करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, भीड़ को नियंत्रित रखने की व्यवस्था करने हेतु भी पुलिस अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। आयोजनकर्ताओं को साइन बोर्ड लगाने, एंट्री पॉइंट/एग्जिट पॉइंट की व्यवस्था सही रखने हेतु बताया गया। उनके द्वारा पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने व ट्रैफिक प्रबंधन हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु बताया गया जिससे ऑटो एक्सपो आने वाले किसी भी नागरिक को जाम या पार्किंग की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पुलिस अधिकारीगण को ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को समय से ब्रीफ कर लेने, आसपास के क्षेत्र का पैदल भ्रमण करने, ड्यूटी पॉइंट निर्धारित करने, चेकिंग व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता रखने, सतर्कता से ड्यूटी करने व कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत उसकी चेकिंग करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा, सीईओ एक्सपो मार्ट सुदीप सरकार, आयोजनकर्ता SIAM के सीनियर डायरेक्टर देवाशीष मजूमदार, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा दिनेश कुमार सिंह, एसीपी महेंद्र सिंह देव, थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विनोद कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारीगण और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।