अगर आप नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि सलारपुर, भंगेल और हाजीपुर के तमाम खसरा नंबरों की संपत्ति न खरीदें। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना के जरिए लोगों से अपील की है कि वे सलारपुर, भंगेल और हाजीपुर गांव की जमीन के 46 खसरा नंबरों पर संपत्ति खरीदने से बचें। प्राधिकरण ने इन सभी खसरा नंबरों की लिस्ट जारी की है।

नोएडा के प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 ने खसरा नंबरों की सूची जारी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित खसरा नंबर की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन फ्लैट, घर, दुकानें, ऑफिस स्पेस की खरीद फरोख्त न करें। इससे आम लोगों को वित्तीय नुकसान हो सकता है। अगर कोई इन खसरा नंबरों की जमीन या वहां की प्रॉपर्टी खरीदता है, तो इससे होने वाले आर्थिक नुकसान के जिम्मेदार वो खुद होंगे।
भूमाफियाओं से बचें
अधिकारियों के अनुसार, नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर कुछ भूमाफिया अवैध निर्माण करते हैं। वे ऊंची-ऊंची इमारतें बनाकर इन्हें बेचते हैं। इन इमारतों के खिलाफ समय-समय पर प्राधिकरण ध्वस्तीकरण और सील करने की कार्रवाई करता रहता है। अब दोबारा से कुछ खसरा नंबरों की जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए खसरा नंबर की जमीन पर बनी अवैध इमारतों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण ने सूचना जारी करने के साथ ही एक क्यूआर कोड भी जारी किया है। इसके लिए प्राधिकरण ने सूचना दी है कि अगर आप किसी संपत्ति के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो इस क्यूआर कोड को स्कैन करके अवैध निर्माण को लेकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
खसरा नंबर की लिस्ट
नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, सलारपुर के खसरा नंबर 700, 701, 702, 703, 704, 705, 706, 707, 708, 709, 710, 711, 712, 713, 714, 715, 723, 724, 728, 728, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752, 759, 760, 762, 763, 764, 779, 780, 795, 796, 797, 798 में प्रॉपर्टी न खरीदें। वहीं भंगेल के खसरा नंबर 217 में प्रॉपर्टी खरीदने से बचें। इसके अलावा हाजीपुर के खसरा नंबर 412 में प्रॉपर्टी खरीदने से दूरी बनाएं।