ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शारदा विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने के मामले में पिता की शिकायत पर छात्र के साथ सहमति संबंध में रहने वाली नेपाली युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूर्वी चम्पारण बिहार के भरत प्रसाद कुशवाहा ने केस दर्ज कराया है कि पुत्र निशांत कुशवाहा (26) शारदा विश्वविद्यालय में बीटेक का छात्र था। वह एवीजे हाइट अपार्टमेंट जीटा-1 में किराये के मकान में रहता था। पुत्र ने 18 मार्च 2025 को फ्लैट पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जांच में पता चला है कि बेटा नेपाल की एक युवती मनीषा पटेल के साथ फ्लैट में रह रहा था। युवती बेटे पर दबाव बनाकर पैसे ले रही थी। उनकी पत्नी ने 17 मार्च 2025 को बेटे से फोन पर बात की थी। बेटे ने रोते हुए यह कहा था कि मनीषा फिर से उससे पैसे की मांग कर रही है और धमकी दे रही है कि अगर 2 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करवा देगी। पुत्र ने बताया था कि वह मनीषा से बहुत परेशान हो चुका है। आत्महत्या करने का विचार कर रहा है। 18 मार्च 2025 को जब निशांत की मां ने उसे कॉल किया, तो उसने फोन पर रोते हुए कहा था कि वह अब और नहीं जी सकता। इसके बाद पुत्र ने फोन काट दिया और उसके बाद उसके दोस्त ने खबर दी कि उसने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या मनीषा की धमकियों के कारण हुई है। युवती पुत्र से लगातार पैसों की मांग कर रही थी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।