नई दिल्ली. साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ शुक्रवार को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. टाइगर श्रॉफ की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स से क्लैश हुई है. मगर पहले दिन ही कमाई के मामले में ‘बागी 4’ काफी आगे निकल गई है. वहीं, पॉलिटिकल ड्रामा मूवी ‘द बंगाल फाइल्स’ की ओपनिंग बहुत कम कलेक्शन के साथ हुई है. जानिए ओपनिंग डे पर दोनों मूवीज ने कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का खाता बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट के साथ खुला है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म ने पहले दिन भारत में 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है और ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. उम्मीद है कि फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.
पहले दिन ही पस्त हुई ‘द बंगाल फाइल्स’
अब बात करते हैं विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ की. इसकी ओपनिंग कुछ खास नहीं रही. सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज से पहले हुए विवादों के बावजूद फिल्म ने पहले दिन भारत में 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह फिल्म अग्निहोत्री की ट्राइलॉजी का हिस्सा है, जिसमें इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ शामिल थीं. हालांकि, ‘द बंगाल फाइल्स’ पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी, जिससे इसके बिजनेस पर खासा असर पड़ा है.
‘बागी 4’ ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को चटाई धूल
‘द बंगाल फाइल्स’ की ओपनिंग विवेक रंजन अग्निहोत्री की पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2023) की तुलना में काफी कम रही, जिसने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके मुकाबले, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 30 फीसदी कम बिजनेस किया है. वैसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों से साफ है कि टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने पहले दिन ही ‘द बंगाल फाइल्स’ से धूल चटा दी है और 6.86 गुना ज्यादा कमाई की है.
साल 2016 में आई थी ‘बागी’ की पहली फिल्म
बताते चलें कि ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ सीरीज की चौथी किस्त है, जिसकी पहली फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. टाइगर श्रॉफ के अलावा मूवी में संजय दत्त, हरनाज संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेन्द्र लिमये जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. वहीं, ‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर ने लीड किरदारों में हैं. सास्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं.