संचार नाउ | दादरी | गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर गांव के दलित समाज के मोहल्ले में बीते तीन दिनों से बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप है। इस भीषण गर्मी में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग पर भेदभाव और अनदेखी का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है।
“पूरे गांव में बिजली, हमारे यहां अंधेरा क्यों?” — मोहल्ले के लोग
मोहल्ले के निवासी डॉ. विक्रम, जयप्रकाश, महेंद्र, लालाराम, राजकुमार, सतवीर, दरोगा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उनके मोहल्ले में बिजली नहीं आ रही, जबकि गांव के अन्य हिस्सों में आपूर्ति सामान्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला दलित समाज के मोहल्ले की अनदेखी से जुड़ा है।
बिजली विभाग ने बताई तकनीकी वजह, ‘कोई भेदभाव नहीं’ — AXN प्रवीण कुमार
इस मामले पर बिजली विभाग के अधिकारी AXN प्रवीण कुमार ने संचार नाउ से बातचीत में स्पष्ट किया कि यह कोई जातिगत या भेदभाव का मामला नहीं है। पिछले तीन दिनों से विभाग की टीम लगातार मौके पर जाकर काम कर रही है। लेकिन जैसे ही खंभे पर केबल लगाया जाता है, अत्यधिक लोड के कारण केबल जल जाती है।”
उन्होंने बताया कि मोहल्ले में अवैध रूप से बिजली का उपयोग काफी अधिक संख्या में किया जा रहा है, जिससे सिस्टम लोड नहीं संभाल पा रहा और जैसे ही मरम्मत होती है, फिर ट्रिपिंग हो जाती है। बिजली विभाग के कर्मचारी अभी भी वहां तैनात हैं, और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सप्लाई सुचारु रूप से बहाल की जाए।
क्या समाधान निकलेगा?
अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान कैसे करता है —
- क्या ओवरलोडिंग रोकने के लिए जांच और मॉनिटरिंग होगी?
- क्या अवैध कनेक्शन पर कोई कार्रवाई होगी?
- और क्या बिजली विभाग जन प्रतिनिधियों के माध्यम से विश्वास बहाली का प्रयास करेगा?
यह मामला सिर्फ एक मोहल्ले की बिजली सप्लाई का नहीं, बल्कि समानता, सुविधा और संवेदनशील प्रशासन का भी है।