ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। निक्की की हत्या के आरोपी पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतबीर ने निचली अदालत में जमानत याचिका लगाई थी। कोर्ट ने मुख्य आरोपी विपिन समेत चारों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। फिलहाल सभी आरोपी जिला जेल में बंद हैं। इन सभी पर दहेज के लिए निक्की की जलाकर हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि अब आरोपी सेशन कोर्ट में जा सकते हैं।
बता दें कि मंगलवार को आरोपी पक्ष के एडवोकेट अमित भाटी ने निचली अदालत में सभी आरोपियों की जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया।
आरोपी पक्ष की दलीलें
आरोपी पक्ष के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि सभी आरोपी बेगुनाह हैं। उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। वकील ने दलील देते हुए आरोपियों की रिहाई की मांग की। वहीं, पीड़िता के परिजनों की ओर से पेश वकील ने आरोपियों की जमानत का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि विपिन भाटी और उसका परिवार दोषी है। इनमें से किसी को भी जमानत नहीं देनी चाहिए।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ वादी कंचन भाटी की बहन निक्की भाटी के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जान से मारने का मामला दर्ज है। यह मामला बेहद गंभीर है। अदालत ने कहा कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों में जमानत के पर्याप्त आधार नहीं है। ऐसे में जमानत याचिका खारिज की जाती है।
षड्यंत्र के तहत निक्की की हत्या
निक्की की हत्या का मामला दर्ज कराने वाली कंचन भाटी के वकील ने कहा कि षड़यंत्र के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे हत्या के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए काम करेंगे। वकील ने कहा कि अगर आरोपी पक्ष सेशन कोर्ट भी जाते हैं, तो वहां भी जमानत याचिका का विरोध करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव का है। 21 अगस्त की शाम को दहेज के लिए निक्की की जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में निक्की की बड़ी बहन कंचन ने निक्की के पति विपिन समेत परिवार के 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। निक्की की हत्या के मामले में पुलिस ने पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है।