बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा-1 स्थित एक किराए के मकान में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के छात्र ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान सहरियार निवासी मोनू बीपाड़ा कालिया चौधरी सिरसागंज सिटी बांग्लादेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि रविवार शाम सूचना मिली कि सेक्टर बीटा-1 के एक मकान में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि मृतक सहरियार 16 नवंबर को एक महिला रूपा निवासी नार मधुबनी बिहार के साथ मकान पर आया था।विज्ञापन
दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताते हुए करीब आठ हजार रुपये मासिक किराये पर कमरा लिया था। अगले दिन 17 नवंबर को दोनों ने कमरे में शिफ्ट कर लिया था। मकान मालिक के अनुसार 21 नवंबर को महिला कमरे से कहीं चली गई थी। उसी दिन शाम से सहरियार का मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा था। इससे मकान मालिक को शक तो हुआ, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। रविवार शाम जब मकान मालिक ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। युवक पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कर सभी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों को बांग्लादेश में सूचित कर दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। महिला के कमरे से जाने और उसके बाद युवक के मोबाइल के बंद होने को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। संबंधित महिला से भी पूछताछ की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आशंका है कि युवक महिला के जाने के बाद से मानसिक तनाव में था। छात्र के एनआईए में पढ़ने संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। मकान मालिक को उसने बताया था कि वह एनआईयू में पढ़ता है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक के साथ आई महिला के भी पता नहीं चल पाया है। महिला की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी के साथ सर्विलांस के जरिए मामले की जांच की जा रही है।












