कुछ हफ्तों पहले बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट हुआ था, वहीं अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के हालात भी ज्यादा अच्छे नहीं हैं. क्रिकबज के अनुसार खालिद महमूद ने बीसीबी के डायरेक्टर और क्रिकेट ऑपरेशंस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. महमूद एक ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे और बांग्लादेश के लिए कई सालों तक क्रिकेट खेले थे. उन्होंने अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 1,000 से अधिक रन और 80 विकेट लिए थे.
खालिद महमूद साल 2013 में पहली बार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक बने थे. लेकिन राजनीतिक परिवर्तन वह सबसे बड़ा कारण है जिससे खालिद ने तीसरा कार्यकाल पूरा होने से पूर्व ही इस्तीफा दे दिया है. वो 11 साल डायरेक्टर पद पर बने रहे, लेकिन खालिद पिछले करीब 18 साल से बीसीबी में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं. उन्होंने एक समय क्रिकेट के विकास विभाग का चेयरमैन पद भी सौंपा गया था.
2006 में छोड़ दिया था क्रिकेट
खालिद महमूद ने साल 1998 में बांग्लादेश के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने उसके 8 साल बाद यानी 2006 में क्रिकेट के खेल को अलविदा कहने का निर्णय लिया. एक खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट छोड़ने के तुरंत बाद वो बांग्लादेश टीम के मैनेजर बने और उसके तीन साल बाद उन्हें नेशनल टीम के सहायक कोच का रोल मिला. 2013 में उन्होंने चाहे बीसीबी का डायरेक्टर पद संभाला, लेकिन साथ ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग और ढाका प्रीमियर लीग में टीमों को कोचिंग देने का काम करते रहे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप की सफलता में रही अहम भूमिका
अपने 11 साल के कार्यकाल के दौरान खालिद महमूद ने बांग्लादेश में क्रिकेट की उन्नति को लेकर कई बड़े कदम उठाए. यहां तक कि उन्होंने 2020 में बांग्लादेश को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन दिनों खालिद डेवलपमेंट हेड हुआ करते थे. एक कोच के तौर पर उन्होंने BPL में ढाका डायनामाइट्स के साथ मिलकर 2016 का खिताब जीता हुआ है.