नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है. इससे पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Fitness) नैशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy), बेंगलुरु में रूटीन फिटनेस असेसमेंट देंगे. यह 11 और 12 अगस्त को होगा. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्सऑफइंडिया.कॉम के हवाले से यह बताया गया है.
हार्दिक जुलाई के मध्य से ही मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. 31 साल का यह ऑलराउंडर भारत के लिए काफी अहम रहा है. बीते साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में भी हार्दिक ने अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में भी हार्दिक ने कमाल का खेल दिखाया था. भारतीय टीम को एशिया कप 2025 के लिए भी हार्दिक के पूरी तरह फिट होने की बहुत जरूरत होगी. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है.
खबर में आगे कहा गया है कि हार्दिक से पहले 27 से 29 जुलाई के बीच बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने यह फिटनेस अससेमेंट दिया है. अय्यर ने दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. हालांकि उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंची थी. वहीं 2024 में केकेआर ने अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था.
खबर यह भी है कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं. उन्होंने जून में जर्मनी में इसकी सर्जरी करवाई थी. खबर है कि पूरी तरह फिट होने से पहले सूर्यकुमार यादव अभी एनसीए में एक सप्ताह और गुजारेंगे. मेडिकल टीम उनकी सेहत पर नजर रखेगी.
एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट मे खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. इन दोनों का मुकाबला 14 सितंबर को शेड्यूल है. लेकिन भारत-पाक मैच को लेकर संसद में विवाद हो चुका है. इसके बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस बार एशिया कप का आयोजन हो पाएगा. एशिया कप 2025 इस बार यूएई में खेला जाएगा.