कानपुर : कमिश्नरेट पुलिस बदमाशों और माफिया सिंडीकेट को तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ एक्शन ले रही हैं. वहीं कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जो अपराधियों के साथ गठजोड़ करके पुलिस की छवि को खराब करने में लगे हैं. रविवार को खाकी को शर्मशार करने का एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक दरोगा जेल भेजे गए तथाकथित वकील दीनू उपाध्याय गैंग का फरार वकील अनूप शुक्ला को छापेमारी से पहले सूचना दे रहा है. जिससे वह मौके से फरार हो गया.
आरोपी के भागने के कुछ ही देर बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आरोपी दरोगा दोबारा कांस्टेबल से साथ पहुंचा और दबिश टीम में शामिल हो गया. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरोगा और कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज : डीसीपी सेन्ट्रल एसके सिंह ने बताया कि एसीपी कर्नलगंज ने वीडियो की जांच की. दरोगा और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
दरअसल, कानपुर के नवाबगंज में रहने वाले कथित वकील दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज को पुलिस ने पिंटू सेंगर मर्डर केस में 10 मई 2025 को जेल भेजा था.
दीनू की अरेस्टिंग होते ही उसके जमीनों पर कब्जे और रंगदारी वसूलने का सिंडीकेट सामने आया.
दीनू के साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे में नवाबगंज निवासी वकील अनूप शुक्ला का भी नाम सामने आया. इसके बाद से अनूप शुक्ला फरार है. मुखबिर से अनूप शुक्ला के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस अभी छापा मारने की तैयारी कर ही रही थी, तभी नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेई अनूप शुक्ला के पास पहुंच गया और छापेमारी की बात बता दी. वायरल वीडियो 12 जून का बताया जा रहा है.
कांस्टेबल के साथ बाइक से पहुंचा चौकी इंचार्ज: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चौकी इंचार्ज आदित्य वाजपेई अपने साथी कांस्टेबल विजय राज के साथ बाइक से पहले अनूप शुक्ला के घर के सामने पहुंचता है.
वहां पर अनूप शुक्ला एक व्यक्ति के साथ ट्रॉली बैग लेकर पहले से मौजूद है. दरोगा आदित्य वाजपेई अनूप से कुछ कहते हुए आगे बढ़ जाता है. इसके बाद दरोगा का इशारा मिलते ही अनूप शुक्ला वहां से ट्राॅली बैग लेकर फरार हो जाता है. भागते हुए अनूप शुक्ला दरोगा को हाथ दिखाता है. दूसरी तरफ से दरोगा भी हंसते हुए इशारे में कुछ कहते हुए चला जाता है.