संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना पुलिस ने 25000 और 10,000 के फरार चल रहे इनामी दो शातिर लुटेरों को पी 3 गोल चक्कर के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। दोनों लुटेरे लूट, घरों में चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों लुटेरों पर दर्जनों मामले दर्ज हैं दोनों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
दरअसल, बीटा दो थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो लूट, घरों में चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अवैध धन अर्जित करते थे। दोनों लुटेरों के खिलाफ दिल्ली, एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व मथुरा में लगभग 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। लुटेरों के द्वारा 2020 में चुहरपुर अंडरपास से एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठा कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। व्यक्ति के बैग से दोनों आरोपियों ने ₹69000 लूट लिए थे वहीं वर्ष 2021 में एक व्यक्ति के बैग से ₹111700 व एक मोबाइल फोन सहित एटीएम कार्ड भी षड्यंत्र करके चोरी कर लिए थे और फिर कार्डों के माध्यम से ₹140000 निकाल लिए थे। जिसके संबंध में पीड़ित के द्वारा बीटा दो थाने में मामला दर्ज किया गया था।
नोएडा मीडिया सेल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनको थाना बीटा दो पुलिस ने पी 3 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों लुटेरों पर 25000 हजार व 10000 हजार का इनाम घोषित है। इनमें पूर्वी दिल्ली के थाना कल्याणपुर निवासी सागर और जिला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना के भौपुरा निवासी विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दोनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं जिन पर 2 दर्जन से भी ज्यादा लूट, चोरी व वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। शातिर लुटेरों के द्वारा दिल्ली, एनसीआर व मथुरा में लगभग दो दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। काफी समय से दोनों फरार चल रहे थे। बीटा दो पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरों को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया