नोएडा। सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र की पैरामाउंट फ्लोराविले सोसायटी की आठवीं मंजिल की शॉफ्ट में मंगलवार को मरम्मत कार्य कर रहे 40 वर्षीय प्लंबर वीरपाल गिर गए। हादसे में प्लंबर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं प्लंबर की मौत को लेकर स्वजन सोसायटी पहुंच कर नाराजगी भी जताई और इंसाफ दिलाने की मांग की। पुलिस ने मामले में कोई तहरीर मिलने से इनकार किया है।
प्लंबर के नीचे गिरते ही लग गई लोगों की भीड़
सेक्टर 142 कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि पैरामाउंट फ्लोराविले सोसायटी के टावर नंबर 11 पर मंगलवार सुबह वीरपाल काम कर रहे थे। काम करने के दौरान अचानक नीचे गिर गए। नीचे गिरने पर तेज आवाज हुई तो लोग मौके पर दौड़े।
प्लंबर के नीचे गिरने की सूचना पाकर भीड़ जमा हो गई। पुलिस (Noida Police) और स्वजन को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर, प्लंबर की मौत होने को लेकर स्वजन और परिचित सोसायटी पहुंचे। रोते बिलखते स्वजन सोसायटी परिसर में ही बैठ गए।
आठ साल से कर रहे थे काम
सोसायटी के अभिष्ट गुप्ता ने बताया कि मूल रूप से बांदा के 40 वर्षीय वीरपाल सात-आठ सालों से काम कर रहे हैं। वर्तमान में वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गैजा गांव में रह रहे थे। वीरपाल स्वभाव से काफी अच्छे थे।