हथगाम थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड के पांचवें दिन शनिवार को हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भरद्वाज और हल्का इंचार्ज रविंद्र सिंह को एसपी धवल जायसवाल ने लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है। पुलिस की कार्यशैली पर परिजन, ग्रामीणों और भाकियू लगातार सवाल खड़ा कर रहे थे। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में 8 अप्रैल को प्रधान रामदुलारी के पुत्र भाकियू टिकैत गुट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद उर्फ पप्पू सिंह, अनूप सिंह उर्फ पिंकू व पौत्र अभय सिंह की पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह ने साथियों संग मिलकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।
तिहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्याप्त थी। उनका कहना था कि यदि पुलिस सक्रियता दिखाती तो तीन लोगों की जान जाने से बच सकती थी। भाकियू के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज सिंह ने भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण में बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए एसपी ने शनिवार को थानाध्यक्ष व हल्का इंचार्ज को निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों की जांच एएसपी को सौंपी गई है। निलंबन के बाद फिलहाल थानाध्यक्ष का पद खाली है।