महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत कल से हो रही है। इस लीग को शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है। लेकिन इसी बीच गुजरात जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया आगामी WPL सीजन से बाहर हो गई हैं। जायंट्स ने उन्हें नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था। यास्तिका उस समय से ही चोटिल थीं जब गुजरात जायंट्स ने उन्हें खरीदा था।
गुजरात की टीम को झटका
यस्तिका के घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज और हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर रहीं। उनकी जगह उमा चेत्री को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। यास्तिका समय पर ठीक नहीं हो पाईं, इसलिए वह इस सीजन में अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगी।
BCCI के एक पुराने निर्देश के अनुसार, गुजरात जायंट्स को यास्तिका की जगह किसी और खिलाड़ी को लेने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह नीलामी से पहले ही चोटिल थीं। इसी तरह, अगर आरसीबी की पूजा वस्त्राकर और UPW की प्रतिमा रावत भी समय पर फिट नहीं होती हैं, तो उनकी टीमें भी किसी नए खिलाड़ी को नहीं ले पाएंगी। यास्तिका के सीजन से बाहर होने की खबर के बाद गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया। इस वीडियो में टीम के कई सदस्यों ने यास्तिका के जल्द ठीक होने की कामना की और उम्मीद जताई कि वह आने वाले सीजन में उनके साथ खेलेंगी।
अब तक नहीं जीता है खिताब
गुजरात जायंट्स अब तक WPL का खिताब नहीं जीत पाई है। पिछले तीन सीजन में, टीम पहले दो सीजन में आखिरी स्थान पर रही और पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर रही। 2025 में उनका सफर मुंबई इंडियंस महिला टीम से एलिमिनेटर हारने के बाद समाप्त हो गया था। वे अब चौथे सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।


