शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे मिनी बैंक के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना बदायूं स्टेट हाईवे पर सीओ दफ्तर के समीप हुई।
जानकारी के अनुसार, कलेक्शन एजेंट अब्दुल कादिर सोमवार को रात्रि कलेक्शन करके बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। बदमाशों ने अब्दुल कादिर से नोटों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल उपचार कराया। सूत्रों के अनुसार बैग में लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये थे। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी देहात सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले का निरीक्षण किया।
पुलिस पीड़ित अब्दुल कादिर से बारीकी से पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शिकारपुर निवासी अब्दुल कादिर कलेक्शन करके घर जा रहे थे। तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गिर गए और बदमाश रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि रुपए का सही अनुमान अभी पीड़ित द्वारा नहीं बताया गया है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।