संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान नॉलेज पार्क थाना पुलिस व फोन लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी लुटेरे के पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल, तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
ग्रेटर नोएडा। वाहन चेकिंग के दौरान नॉलेज पार्क थाना पुलिस की एक बाइक सवार मोबाइल लुटेरे से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान लुटेरे के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।लुटेरे के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं @noidapolice @sancharnewsIn pic.twitter.com/Nhccejv7RU
— Sanchar News (@sancharnewsIn) December 12, 2023
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान के दौरान नॉलेज पार्क थाना पुलिस एलजी गोल चक्कर पर वहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक बाइक पर संदिग्ध हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए शारदा यूनिवर्सिटी की तरफ भागने लगा। इसी बीच पुलिस की बाइक सवार लुटेरे से मुठभेड़ हो गई।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि नॉलिज थाना पुलिस मंगलवार शाम एलजी गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और वह शारदा यूनिवर्सिटी की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार के पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल जमील खान उर्फ भोपा एक शातिर किस्म का मोबाइल लुटेरा है जो थाना रबूपुरा क्षेत्र में आजाद नगर कॉलोनी में रहता है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवेध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपी के पास से एक बैग भी बरामद किया है जिस में चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है वही इसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।