संचार न्यूज़। दिल्ली, नोएडा व ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का बीटा दो पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से 12 चोरी की मोटरसाइकिल, तीन फर्जी नंबर प्लेट और दो मास्टर चाबी बराबर की है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के द्वारा कई घटनाएं की गई। इसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शातिर गिरोह के सदस्यों की तलाश में बुधवार को थाना बीटा दो पुलिस ने लेबर चौक सेक्टर अल्फा 2 से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों पर गिरफ्तार किया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बीटा दो थाना पुलिस में तीन ऐसे शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जो रैकी कर बाइक चोरी की घटनाओं को मास्टर चाबी के द्वारा अंजाम देते थे। बाइक चोरी करने के बाद उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेच कर मोटा मुनाफा कमाते थे।
एडीसीपी ने बताया कि बुधवार को बीटा दो थाना पुलिस ने दादरी थाने के कटहेडा गांव निवासी कर्मवीर सिंह उर्फ बबलू भाटी, सूरजपुर निवासी राहुल और जनपद बुलंदशहर निवासी कुनाल को गिरफ्तार किया है। कुनाल वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 2 सेक्टर में किराए के मकान पर रहता है। 25 सितंबर को सेक्टर अल्फा वन के ट्रेडेक्स टावर कमर्शियल बेल्ट से एक बाइक चोरी हुई थी उसके साथ ही 11 सितंबर को एक और बाइक कमर्शियल बेल्ट से ही चोरी हुई जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश ने शुरू की थी।