Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नाबालिक युवती से अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के द्वारा बीते कल शुक्रवार को एक नाबालिक युवती को स्कूल जाने के लिए लिफ्ट दी गई। इसी दौरान आरोपी ने युवती के अपहरण का प्रयास किया। स्कूल आने पर जब युवती ने बाइक रोकने के लिए बोला तो आरोपी बाइक लेकर फरार होने लगा। जिसके चलते युवती ने बाइक से चलांग लगा दी जिसमें उसको मामूली चोटे आई थी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।
दरअसल, बिसरख पुलिस शनिवार दोपहर में रोजा जलालपुर बॉर्डर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गोपनीय सूचना के आधार पर जानकारी मिली की नाबालिक युवती को लिफ्ट देने के बहाने अपहरण का प्रयास करने वाला आरोपी निर्माणाधीन 6% प्लाट में छुपा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम को आरोपी की रोड पर खड़ी हुई घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दिखाई दी। जिसके बाद जब पुलिस मकान के अंदर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गयी जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख पुलिस की युवती के अपहरण के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान जिला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर स्थित गांव जलालाबाद निवासी अनुज के रूप में हुई है। जो वर्तमान में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटवाडी गांव में रह रहा था।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बीते शुक्रवार को उसको एक युवती गोल्डन वैली स्कूल के पास मिली जो अपने स्कूल की तरफ जा रही थी। जिसको उसके द्वारा पहला फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया गया और वह उस लड़की को लेकर भागने लगा। लड़की के द्वारा मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहे जाने पर जब उसने मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा दी तो लड़की घबरा गई और वह मोटरसाइकिल से कूद गई। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपी के अन्य अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।