उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक बड़ी खबर आई है. यहां एक बीजेपी नेता की मंगलवार को कुछ बदमाशों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता था और फिलहाल उसके पास बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी थी. करीब 15 साल पहले उसके भाई की गोली मारकर हत्या हुई थी. इसलिए फिलहाल माना जा रहा है कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं चूंकि मामला बीजेपी नेता का है, इसलिए खुद एसपी अमेठी ने मौका मुआयना कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया है. पुलिस के मुताबिक मामला संग्रामपुर थानाक्षेत्र के भिटहरी गांव का है. यह वारदात सरेराह और सरेशाम अंजाम दिया गया. दिन दहाड़े हुई इस वारदातमें बीजेपी नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के दौरान वह जमीन पर गिर कर तड़प रहे थे. बदमाशों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धौरहरा गांव के रहने वाले बीजेपी के बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह मंगलवार की शाम को अपने बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह सहजीपुर के भिटहरी से आगे निकले, पहले से ताक में बैठे बदमाशों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया. पहली लाठी लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े.
इसके बाद बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी. इससे वह मौके पर ही अचेत हो गए. शोर शराबा होने पर पास पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्हें देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अमेठी एसपी डॉ. इलामारन ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.