उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष धर्मसिंह कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. देर रात हुई इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. रविवार सुबह धर्मसिंह का शव खून से लथपथ अवस्था में गांव के एक घेर में खाट पर पड़ा मिला. मृतक के माथे पर गोली का निशान पाया गया. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

घटना नकुड़ क्षेत्र के टीडोली गांव की है. परिजनों ने सुबह जब खाट पर शव देखा तो उनके होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स, एसपी देहात सागर जैन, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और एसओजी टीम पहुंच गई.
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए
पुलिस अधिकारियों ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों और आरोपी तक पहुंचा जा सके.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतक धर्मसिंह कोरी भाजपा के अंबेहटा मंडल उपाध्यक्ष थे, जबकि उनका बेटा भी पार्टी में मंडल महामंत्री के पद पर है. फिलहाल किसी रंजिश या विवाद की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, जो हर एंगल से जांच में जुटी हैं.













