उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ में दिवाली के मौके पर एक घर में मातम छा गया। घर के बाहर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में एक 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शख्स गैस सिलेंडर को लेने एजेंसी गया था। सिलेंडर लेकर घर के बाहर पहुंचने पर अचानक ब्लास्ट हो गया।
एडीसीपी कानपुर मुकेश कुमार ने बताया कि सुरेंद्र नाम का शख्स सिलेंडर ला रहा था। सिलेंडर उतारते समय विस्फोट हो गया। सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं। जांच चल रही है।
दंपति के घर के बाहर हुआ विस्फोट
पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह के वक्त सीसामऊ थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि विस्फोट दंपति के घर के बाहर हुआ। त्रिपाठी ने बताया, “सुरेंद्र अपने दोपहिया वाहन से सिलेंडर लेकर घर पहुंचा था और जब वह अपने घर के बाहर गाड़ी पर से सिलेंडर उतारने की कोशिश कर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी नविता उसकी मदद करने के लिए नीचे आई थी, वह भी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गए और विस्फोट का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना में कोई अन्य शख्स हताहत नहीं हुआ है। डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।